Call Merging Scam: मार्केट में आया नया स्कैम, फोन उठाते ही खत्म हो जाएगा बैंक बैलेंस, जानें इससे बचने के तरीके

Call Merging Scam: हाल ही में एक नई धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है, जिसमें ठग यूज़र्स को कॉल मर्ज करने के लिए बहकाकर बिना बताए उनके वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त कर लेते हैं. एक बार OTP मिल जाने के बाद ठगों को किसी अन्य अनुमति की आवश्यकता नहीं होती.
 इससे पीड़ित का बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है. अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कैम को समझना और उससे बचाव के तरीके जानना जरूरी है.
UPI ने दी चेतावनी
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस स्कैम के बारे में सतर्क किया है. उन्होंने पोस्ट में कहा, “धोखाधड़ी करने वाले कॉल मर्जिंग के जरिए आपके OTP चुरा रहे हैं, जिससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. सतर्क रहें और अपने पैसों को सुरक्षित रखें.”
 कॉल मर्जिंग स्कैम कैसे काम करता है?
इस स्कैम की शुरुआत एक अनजान कॉल से होती है. कॉल करने वाला व्यक्ति दावा करता है कि उसे आपका नंबर किसी जानकार से मिला है. इसके बाद वह कहता है कि उस जानकार को एक अन्य कॉल पर रखा गया है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहता है. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आपका फोन बैंक की OTP वेरीफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है. इसके बाद आपके OTP सीधे स्कैमर्स तक पहुंच जाते हैं, जिससे वे आपके बैंक अकाउंट को आसानी से खाली कर सकते हैं.
कॉल मर्जिंग स्कैम से बचाव के तरीके
अजनबी नंबरों से कॉल मर्ज न करें: किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल मर्ज करने की रिक्वेस्ट पर हमेशा सतर्क रहें.
कॉलर को वेरीफाई करें: यदि कोई व्यक्ति बैंक या परिचित होने का दावा करता है, तो डिटेल शेयर करने से पहले उनकी पहचान की पुष्टि जरूर करें.
संदिग्ध OTP की रिपोर्ट करें: अगर आपके पास बिना अनुरोध के कोई OTP आता है, तो तुरंत रिपोर्ट करें.
 रिपोर्ट करने का तरीका: इस तरह की धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. समय पर रिपोर्ट करने से बैंक आवश्यक कदम उठा सकता है और आपको संभावित नुकसान से बचा सकता है.
अपनी सतर्कता और जागरूकता के साथ इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें.
Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    बहराइच * जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न , प्रगति पर लापरवाही – दिये कड़े निर्देश *मनोज त्रिपाठी.

    डीएम मोनिका रानी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की की गई बैठक मे दिखी सख्त दिये कडे निर्देश – बर्न वार्ड में एसी सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें – गर्मी मे…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply