
आगरा से संवाददाता नीरज तिवारी की खास रिपोर्ट –श्री श्यामआस्था परिवार द्वारा ताली कीर्तन का हुआ आयोजन:श्याम प्रेमियों ने ज्योत जलाकर गाए भजन, बाबा को लगाया भोग
श्रीश्याम आस्था परिवार द्वारा किरावली मे सोमवार देर रात बाबा कि ज्योत और ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे पुरुष और महिला भक्तों की ओर से ज्योत जलाकर तालियों कि थाप पर खाटूश्याम बाबा का भजन कीर्तन किया गया।
इसके बाद समापन पर बाबा कि आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया, यह आयोजन रात करीब 12 बजे तक चलता रहा। परिवार के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने बताया कि मंगलवार सुबह द्वादशी तिथि तक श्री श्याम बाबा कि ज्योत निरंतर भोग लगने तक जलाई गई।
बता दें कि श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा निशुल्क ताली संकीर्तन कृष्ण पक्ष की एकादशी को आगरा की किरावली तहसील मे श्याम प्रेमियों के यहाँ किया जाता है में इस ताली कीर्तन का संकल्प परिवार के अध्यक्ष सुमित मित्तल द्वारा पांच महीने पहले लिया गया था इसके बाद से ही हर ग्यारस तिथि पर यहां धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जिसमे बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी सम्मिलित होते हैं।





Updated Video