भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर 

“भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर

आगरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का आयोजन 27 मार्च को किया जा रहा है, जिसमें इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी बहन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होगी। इस उपलक्ष्य में एक प्रेसवार्ता का आयोजन आर्ट गैलरी लव एंड विजडम, फतेहाबाद रोड, कलाकृति के पास किया गया। साथ ही कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन किया गया। यह जानकारी बीके मधु बहन व बीके माला बहन ने दी।

27 मार्च को आयोजित होने जा रहे “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का आयोजन सूरसदन में शाम 5 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सेंटर की बीके मधु बहन व बीके माला बहन ने बताया कि 27 मार्च को 9:30 से 1 बजे तक टीडीआई मॉल के सामने संगम गार्डन में बीके शिवानी बहन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सूरसदन में 5 बजे से 8 बजे तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बीके शिवानी बहन वर्तमान में अवेकिनिंग चैनल के माध्यम से लाखों लोगों को मानसिक और आत्मिक शांति का मार्गदर्शन देंगीं। बीके मधु बहन ने बताया कि बीके शिवानी बहन को 2018 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें महिला सशक्तिकरण, मानसिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया था। इस दौरान बीके संगीत बहन, बीके वंदना, बीके ममता बहन, बीके दर्शन बहन, बीके रीता बहन, बीके योगेश बहन, बीके प्रीति बहन, बीके रेखा बहन, बीके शम्भू भाई, बीके रामदास भाई, बीके राजवीर भाई, बीके विजेंद्र भाई, बीके लक्ष्मण भाई, बीके महावीर सिंह मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुतला दहन *मनोज त्रिपाठी.

    बहराइच मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कालेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा0 संजय खत्री का पुतला दहन किया गया। अखिल भारतीय…

    Leave a Reply