
फतेहपुर सीकरी में सूफी संत हजरत शेख सलीम चिश्ती का 455 वां सालाना उर्स मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म अदायगी के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। इस मौके पर सज्जादानशीं रहीस मियां चिश्ती व पीरज़ादा अरशद फरीदी ने गुस्ल रस्म अदायगी के बाद मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई।
फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती के 455 वें सालानां उर्स में शुक्रवार अल सुबह पांच बजे मजार शरीफ में गुस्ल की रसम अदायगी सज्जादानशीं रहीस मियां चिश्ती ने की। इसके बाद सन्दल इत्र पोशी, गिलाफ व चादरपोशी के बाद गुलपोशी की रस्म की गयी। इस दौरान हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने चिश्ती की चौखट पर मात्था टेका।
गुस्ल की रस्म में रमज़ान उस्मानी, अनबार कुरैशी, हाजी पप्पू, मिर्जा भुटटो, चांद कुरैशी, फईम कुरैशी, जाहिद कुरैशी मोहसिन खान, सउद ज़मा खान, जज़ेव ज़मा खान,एहसान साबरी,मुस्तकीम कुरेशी, कोतवाल धर्मेंद्र सिंह दहिया पुलिस वल के साथ मौजूद रहे।





Updated Video