
सनातन धर्म की नींव को मजबूत करने की कड़ी मे श्री श्याम आस्था परिवार किरावली द्वारा होली मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया।
जिसमे काफ़ी संख्या मे श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। होली के पर्व को श्याम प्रेमियों ने एक अनोखे रूप मे मनाया। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील स्थिति के. एम. पब्लिक स्कूल मे हनुमान वन्दना के साथ बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा पति श्री विनोद अग्रवाल जी ने कार्यक्रम की शुरुआत की तो वही सभी श्याम प्रेमियों ने कीर्तन के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाने का प्रयास भी किया।
इसी बीच होली मिलन समाहरोह के उपलक्ष मे सभी श्याम प्रेमियों द्वारा करीब एक किवंटल फूलों से बाबा श्याम के संग होली खेल कर समाहरोह को बड़ी दिव्यता के साथ वृन्दावन थीम होली बनाने का पूरा प्रयास किया। इसके साथ ही साथ श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने आगामी 28/3/2025 को किरावली मे आयोजित होने वाले पहले फाल्गुन वार्षिक उत्सव को के. एम. पब्लिक स्कूल किरावली मे ही बड़ी ही भव्यता व दिव्यता के साथ मनाये जाने की जानकारी दी।व सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुँच कर किरावली मे होने वाले पहले फाल्गुन वार्षिक उत्सव को सफल बनाने की अपील भी की। फाल्गुन उत्सव मे होने वाला मेहंदी कार्यक्रम जो की 27/3/2025 को होगा की जिम्मेदारी संस्था के डॉ त्रिलोक नाथ अग्रवाल जी ने स्वीकार की।जिसे उनके निज निवास रेलवे स्टेशन मार्ग गाँधी पार्क के निकट किरावली मे ही मनाया जायेगा।
इस मौके पर श्री श्याम आस्था परिवार आगरा व किरावली के सदस्यों मे संजय मित्तल, अजय बंसल सुमित मित्तल, डॉ टी एन अग्रवाल,वीरेंद्र सिंघल प्रदीप जैन, विपिन मित्तल, गौरव शर्मा, विट्टू बंसल, तनुज सिंघल, सुनील कुमार आदि श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।





Updated Video