अर्जुन रौतेला संवादाता। दीवानी कचहरी में आज सीता नगर रामबाग निवासी शिवाकांत राठौर को हार्ट अटैक आने पर यूपी एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत द्वारा सीपीआर देकर जान बचाने जैसे सराहनीय कार्य के लिए अधिवक्ताओं ने जवान का सम्मान करने का निर्णय लिया है। इस बाबत राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें यूपी एस एसएफ के जवान द्वारा सराहनीय कार्य करने की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और ऐसे जवान को अधिवक्ताओं द्वारा शीघ्र ही सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से बार के महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज, सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार, राकेश नौहवार, पवन कुमार गौतम, ओ पी वर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, अशोक कोटिया, राजा बाबू शर्मा, राम भाई शर्मा, रतिराम, चंद्रभान निर्मल, गोविंद बघेल आदि ने सुरक्षा बल के जवान की प्रशंसा करते हुए सम्मान करने का निर्णय लिया।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video