निबोहरा साहबेद में योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल अभियान के तहत विकास योजनाओं की जानकारी दी

निबोहरा साहबेद में योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल अभियान के तहत विकास योजनाओं की जानकारी दी

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘8 साल बेमिसाल’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ग्राम स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा की जिला मंत्री बबीता देवी चौहान ने आगरा के निबोहरा साहबेद क्षेत्र के धर्मजीत गड़ी गांव में जाकर सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।

### अभियान का उद्देश्य

‘8 साल बेमिसाल’ अभियान का मुख्य उद्देश्य योगी आदित्यनाथ सरकार के अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों, जनकल्याण योजनाओं और कानून-व्यवस्था में सुधार को जनता तक पहुंचाना है। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।

 

### कार्यक्रम का आयोजन

निबोहरा साहबेद के धर्मजीत गड़ी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मंत्री बबीता देवी चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि योगी सरकार ने बीते आठ वर्षों में प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने, गरीबों को मुफ्त राशन देने, किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई प्रभावी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा, “योगी सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकास का लाभ मिल रहा है।”

 

### योजनाओं की जानकारी

बबीता देवी चौहान ने ग्रामीणों को निम्न योजनाओं की जानकारी दी:

– **प्रधानमंत्री आवास योजना:** इस योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं।

– **आयुष्मान भारत योजना:** इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है।

– **उज्ज्वला योजना:** इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया गया, जिससे उनकी रसोई धुएं से मुक्त हुई।

– **किसान सम्मान निधि योजना:** इसके अंतर्गत किसानों को सालाना आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

– **स्वच्छ भारत अभियान:** इस योजना के तहत गांव-गांव में शौचालय निर्माण कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया है।

 

### ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

धर्मजीत गड़ी गांव के निवासियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने पर खुशी जताई। स्थानीय निवासी मोहन सिंह ने कहा, “सरकार की योजनाओं के बारे में हमें सही जानकारी नहीं थी, लेकिन आज हमें पता चला कि कैसे हम इनका लाभ ले सकते हैं।”

 

ग्रामीण महिला सुनीता देवी ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त करने पर योगी सरकार का धन्यवाद किया और कहा, “इस योजना से हमारी रसोई सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है।”

 

### भाजपा का संकल्प

बबीता देवी चौहान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “योगी सरकार का संकल्प है कि हर गांव, हर घर तक विकास पहुंचे और कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।”

 

### निष्कर्ष

धर्मजीत गड़ी गांव में ‘8 साल बेमिसाल’ अभियान के तहत किया गया यह कार्यक्रम जनता को योजनाओं के प्रति जागरूक करने में सफल रहा। भाजपा की जिला मंत्री बबीता देवी चौहान का यह प्रयास सराहनीय रहा, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिल सकी। भाजपा का यह अभियान आगामी दिनों में अन्य गांवों में भी जारी रहेगा, ताकि योगी सरकार की विकास गाथा

हर व्यक्ति तक पहुंच सके।

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    चावली ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ, अपना दल पार्टी एसके प्रदेश अध्यक्ष

    **चावली ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ**   आगरा, एत्मादपुर (उत्तर प्रदेश) – एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की चावली ग्राम पंचायत में आयोजित ऐतिहासिक चैत्र नवरात्रि मेले…

    बहराइच * भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन *मनोज त्रिपाठी

    आज दिनांक 2 /4/ 2025 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर 6 अप्रैल पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला…

    Leave a Reply