
हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया माता रानी को _
श्री नारायण सनातन सेवा समिति की मासिक बैठक सनातन धर्म मंदिर में कुसुम गुप्ता एवं रेनू गुप्ता के संयोजन में सम्पन्न हुई l हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्यापर सबसे पहले सुंदर कांड का पाठ हुआ एवं नवरात्रि आने के पावन अवसर पर समिति की सभी बहनों ने माता रानी का आह्वान किया और सुंदर-सुंदर भजनों के साथ नव वर्ष एवं मां भवानी का स्वागत किया इस पावन अवसर पर समिति की संस्थापिका सिन्धु राजेश गुप्ता ने समिति परिवार की ओर से सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई दी है नवरात्रि होने के कारण सभी बहने लाल रंग के परिधान में आई शनि अमावस्या पर भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की गई एवं दीप जलाकर सभी बहनों ने एक दूसरे को नव वर्ष की मंगलकामनाएं दी इस अवसर पर अनीता सान्याल जी, इंदिरा अग्रवाल जी , सुशीला जी, कीर्ति गुप्ता,भारती सिंह सपना ,प्रिया,रेखा,लक्ष्मी,
अलका,निर्मल,नीरजा,रीना,कांता ,कमलेश ,रविता ,प्रीती,गीता तिवारी , निर्मल सोनी ,रूपा ,अरुणा आदि बहनों की उपस्थिति रही





Updated Video