*गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव झडीना में तीन दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया*
आपको बतादे की जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव झडीना में तीन दिवसीय कुश्ती का आयोजन किया गया । कुश्ती का शुभारंभ अतुल त्यागी व कोमल त्यागी, अजय त्यागी, विनेश त्यागी झडीना ने 11000 रुपए से फीता काटकर किया। कुश्ती में ढाना, लोधीपुर, राधना, मेरठ, बुलंदशहर व अन्य कई जगह से खिलाड़ी आए। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर शैंकी त्यागी (पूर्व छात्र संघ महामन्त्री) चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, ,एवम् अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद