
स्वर संगम कला केंद्र पर मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव
——-
स्वर संगम कला केंद्र के 40 में वार्षिक समारोह के अवसर पर बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौतम बुद्ध पर और उनकी शिक्षाओं पर विचार विमर्श हुआ और इसके उपरांत श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा जी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आरती तोमर,अदिति, शिवाली राणा को सांस्कृतिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना मोनिका ने प्रस्तुत की ।शुभ ,मनित, अंशुमन नित्या आदि ने नृत्य गायन के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अतिथियों का स्वागत सुधीर शर्मा एवं कुमारी नंदिनी ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा से पधारे नाट्य कमी श्री तरुण कुमार घोष ने कहा की यहां संस्कृति की एक फुलवारी लगाई गई है जिसके फूलों की खुशबू भविष्य में पूरे देश में फैलेगी।
विशिष्ट अतिथि हरीश भदोरिया ,चंद्रशेखर शर्मा एवं जगमोहन गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दीं।
संचालन सुशील सरित ने किया
पारुल राजपूत और पूजा तोमर का विशिष्ट सम्मान किया गया।
महेश धाकड़, विजय पाठक ,डॉ असीम आनंद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
धन्यवाद राम मोहन शर्मा ने दिया।
सुशील सरित
संयोजक





Updated Video