
मंत्री विजय शाह के बयान पर मुस्लिम महापंचायत का विरोध, पुलिस कमिश्नर को सरपंच नदीम नूर ने सौंपा ज्ञापन।कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने पर कानूनी कार्रवाई की मांग।
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आगरा के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
ज्ञापन में मंत्री विजय शाह पर देश विरोधी और महिला विरोधी बयानबाज़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।
सरपंच नदीम नूर ने कहा कि देश की बेटी कर्नल सोफिया ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान में भाग लिया और देश को गौरवान्वित किया। ऐसे में उन्हें आतंकवादियों की बहन कहना राष्ट्र की सुरक्षा, महिला सम्मान और सैन्य गरिमा पर हमला है।
मंत्री विजय शाह पर देशद्रोह, मानहानि और महिला अपमान की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए
मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए ।देश की महिला सेना अधिकारियों के सम्मान की रक्षा की जाए।
सरपंच नदीम नूर ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो मुस्लिम महापंचायत प्रदेशभर में आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी।





Updated Video