
मिस्टर, मिस,मिसेस & किड्स आगरा के ऑडिशन में लगा मॉडल्स का मेला
*प्रतिभागियों में ट्रांसजेंडर्स ने भी लिया भाग*
*ग्लोरियस औरा ब्यूटी पेजेंट के दूसरे ऑडिशन में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा*
आगरा दिनांक 18/05/2025, विजन ऑफ आई एंटरटेनमेंट व ब्रज रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित मिस्टर, मिस मिसेस एंड किड्स आगरा, फैशन शो के ऑडिशन नितिन स्कूल डांस क्लासेज, कमला नगर में सम्पन हुए! निर्देशक रमाकांत सागर ने बताया की आज का ऑडिशन भारत की सेना को समर्पित किया गया।भीषण गर्मी होने के बावजूद रिकॉर्ड संख्या में मॉडल्स ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजयी मॉडल्स को पैड वर्क कॉन्ट्रैक्ट ब्रज रिकॉर्ड्स, कथूरिया फिल्म्स व एमिशन म्यूजिक की तरफ़ से मिलेगा।रजिस्ट्रेशन का समय बीत जाने के बाद भी कई प्रतिभागी आयोजकों से संपर्क कर रहे थे। रंगबिरंगी लाइट्स के बीच ऑडिशन में प्रतिभागी अपनी अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे।
आज के ऑडिशन के जजमेंट में विख्यात फिटनेस मॉडल अमर कर्दम , सीनियर मॉडल हेमा बैजल, ब्रज रिकॉर्ड्स के निर्देशक शिव प्रताप सिंह व दीपक सक्सेना रहे! समाजसेवी विनीता गोयल व मायरा इवेंट्स के निदेश प्रशांत मुख्य रूप से आमंत्रित रहे।कोरियोग्राफी एवं संचालन सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर कपिल आहूजा ने किया।ऑडिशन को सफल बनाने में एस्ट्रो गुरु दीपक सक्सेना, मॉडल एवं ग्रूमर आयुष दीक्षित, सिद्धार्थ, मेकअप विशेषज्ञ हेमंत कुमार, फैशन फोटोग्राफर सचिन पचौरी, गायक विशाल, अक्षय सिंह, अनुभव जैन आदि का सहयोग रहा।





Updated Video