भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्र के पदाधिकारियों ने सुनी बिजली, पानी की जन समस्याएं और दिया निस्तारण का आश्वासन

संवाददाता अर्जुन रौतेला। जनपद आगरा के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के गांव आबिदगढ के निकट स्थित कनिष्क रेजीडेंसी पर भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र ) के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रिंकू सिंह के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा बॉबी ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कनिष्क रेजिडेंसी के निवासियों की बिजली, पानी और मूलभूत समस्याओं की सुनवाई और उनका निस्तारण तथा संगठन विस्तार रहा।
भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के जिला मीडिया प्रभारी पं पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय किसान ( स्वतंत्र) के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग अधिकारियों की उपस्थिति में बिजली से संबंधित समस्याओं को सुना और बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के एसडीओ से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कॉलोनी में विद्युतीकरण किया जाए जिससे बिजली और पानी की समस्या दूर हो सके।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अध्यक्ष तरुण शर्मा ने कॉलोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानो, गरीबों और पीड़ित जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए ही बना है। अगर बिजली अधिकारी आपकी विद्युतीकरण की समस्या को सुनवाई नहीं करते हैं तो हम जल्द से जल्द बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों और ऊर्जा मंत्री से मिलकर आपकी समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे और अगर सुनवाई नहीं हुई तो इनका घेराव भी करेंगे।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी बिजली की समस्या से जूझ रहे कॉलोनी वासियों से कहा कि हम मंत्री विधायकों आज से मिलकर आपको निशुल्क बिजली दिलाने की कोशिश करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि यह समस्या इस कॉलोनी की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है प्रदेश के गांव, देहात, और शहर के बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं कि उनमें बिजली पानी आदि की समस्याएं आज भी बनी हुई है।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने कई लोगों को नियुक्ति पत्र देकर भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) में शामिल किया।


कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार समाजसेवी, प्रदेश संरक्षक बृजेश शर्मा, प्रदेश महासचिव रिंकू पंडित, प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र दत्त गौतम, प्रदेश प्रवक्ता विश्व कांत मिश्रा, प्रदेश सचिव आशीष यादव, प्रदेश सचिव संघप्रिय गौतम, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, रोकी चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी जीतू कर्दम, मंडल अध्यक्ष बच्चू यादव, मंडल अध्यक्ष, स्याम सुंदर प्रधान, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजोरिया, जिला अध्यक्ष आगरा संजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष आगरा हृदेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष हाथरस दिलीप कुमार, जिला अध्यक्ष युवा हरिओम सिंह, जिला उपाध्यक्ष अपील पांडे, जिला मीडिया प्रभारी लक्की, उमाशंकर भारद्वाज, अमित यादव, मनोज कुमार यादव, ह्रदयेश भरद्वाज सनी शर्मा आदि पदाधिकारीगणों सहित बहुत से किसान व क्षेत्रीय वासी उपस्थित रहे।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    तारीख 12 को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हुए विमान क्रैश मैं अपनी जान गवाने वाले मृतको को सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    सूरत शहर 13/6/2025 आज 12 तारीख को हुए अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान क्रॉस होते से लगभग 265 लोगों की मृत्यु हो गई हादसा इतना भयंकर…

    दिव्यांगजनों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ जदयू का ज्ञापन, कहा– ‘‘अब चुप नहीं बैठेगा दिव्यांग समाज’’

    अर्जुन रौतेला संवादाता। उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों पर हो रहे हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक जोरदार…

    Leave a Reply