
मथुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बल्देव क्षेत्र के हनुमान तिराहे पर 2500 लीटर सिंथेटिक दूध से भरा टैंकर पकड़ा गया। टैंकर धौलपुर से राया में सप्लाई के लिए जा रहा था।
एसडीएम महावन आदेश कुमार को सूचना मिली कि धौलपुर से मथुरा की ओर सिंथेटिक दूध का टैंकर आ रहा है। एसडीएम ने थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ हनुमान तिराहे पर टैंकर को रोका। टैंकर चालक ने अपनी पहचान लक्ष्मीनारायण निवासी मसुका बाड़ी धौलपुर, राजस्थान के रूप में बताई।
चालक ने बताया कि दूध राया में सादाबाद रोड स्थित एक डेयरी को देना था। यह दूध धौलपुर की रामू डेयरी से लाया जा रहा था। चालक न तो रामू डेयरी का सही पता और फोन नंबर बता पाया और न ही राया में जिस डेयरी को दूध देना था, उसका विवरण दे सका।
मथुरा में बड़ी कार्रवाई 2500 लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा
धौलपुर से राया जा रहा था भरा हुआ टैंकर, अधिकारियों ने नष्ट कराया





Updated Video