
खुलेआम महिला को Kiss करने वाला सुहैल गिरफ्तार
कान पकड़कर लंगड़ाते हुए सुहैल बोला- ‘सर गलती हो गई, अब दोबारा नहीं होगी’.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर में 20 मई को एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें एक बाइक सवार युवक ने बीच सड़क बुर्का पहने महिला के साथ जबरदस्ती कर डाली। ये पूरा मामला अब सामने आया है जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि महिला जैसे ही तंग गली से गुजर रही होती है, तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर युवक आता है और अचानक महिला को जबरन किस कर भाग जाता है। महिला इस हरकत से हैरान रह जाती है और युवक को पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन वह फरार हो जाता है। आसपास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। अहमद नगर क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी के घर लख्खीपुरा गली नंबर 16 सोहेल के दरवाजे तक पहुंच गई और आरोपी की पहचान की गई ओर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को घर से दबोचते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित महिला की पहचान नहीं हो सकी है। वीडियो में वह बुर्का पहने नजर आ रही है और घटना के बाद वहां से चली जाती है। पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि उसे न्याय मिल सके।
एसएसपी डॉ. विपिन कुमार ताडा ने बताया कि आरोपी की वायरल वीडियो के आधार पर पहचान हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज जेल भेजा जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की हरकते किसी भी कीमत पर इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





Updated Video