
कानपुर
मामूली विवाद में युवक ने की नरभक्षियों जैसी हरकत पार्किंग विवाद में रिटायर इंजीनियर की नाक चबा डाली अपार्टमेंट की सोसाइटी के सचिव और फ्लैट के मालिक के बीच हुआ विवाद फ्लैट मालिक क्षितिज ने अपनी पार्किंग में दूसरे की गाड़ी खड़ी देख सचिव रूपेंद्र को फोन कर बुलाया रूपेंद्र के नीचे आते ही क्षितिज ने पहले थप्पड़ मारे फिर अचानक से नाक दांतों से काट लिया वहीं पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है मामला बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ के निकट रतन प्लैनेट अपार्टमेंट का है
पार्किंग विवाद में रिटायर इंजीनियर की नाक चबा डाली
अपार्टमेंट की सोसाइटी के सचिव और फ्लैट के मालिक के बीच हुआ विवाद





Updated Video