
ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम की हुई मॉक ड्रिलः दशहरा घाट पर उड़ते ड्रोन को किया निष्क्रिय,
आगरा में ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ मॉक ड्रिल हुई। दशहरा घाट पर हुई मॉक ड्रिल में एंटी ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को निष्क्रिय कर गिरा दिया। कुछ दिन पहले ही एडीजी सुरक्षा के निर्देशों पर आगरा को एंटी ड्रोन सिस्टम मिला है। जिसे ताजमहल पर आज लगाया जा रहा है।
एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि सिस्टम 8 किलोमीटर की रेंज में डिटेक्ट करता है। लोकेशन की भी जानकारी करता है। 500 मीटर की रेंज में ड्रोन को निष्क्रिय करता है। ताजमहल नो ड्रोन जोन है। जो भी ड्रोन उड़ाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
ताजमहल पर एंटी ड्रोन सिस्टम की मॉक ड्रिल
ताजमहल की तरफ बढ़ते ड्रोन पर एंट्री ड्रोन सिस्टम रडार हुआ अलर्ट
एंटी ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन निष्क्रिय कर गिराया





Updated Video