हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज वैश्विक आपदा कोरोना के पश्चात दिन शनिवार को शिक्षण 2021-22 का पहला अभिभावक अध्यापक सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया।*
देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज वैश्विक आपदा कोरोना के पश्चात शैक्षिक सत्र 2021-22 का पहला अभिभावक अध्यापक सम्मेलन समारोह का कार्यक्रम कोवीड-19 के नियम निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय द्वारा स्वास्थ्य को प्रमुखता देते हुए। विद्यालय के मुख्य चिकित्सक डॉ दीपक शर्मा के निर्देश में अभिभावक जनों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ जगत सिंह वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ सुरेंद्र चौहान {दंत रोग विशेषज्ञ}, डॉ मेनाज {स्त्री रोग विशेषज्ञ}, डॉ कुलवंत सिंह {नेत्र रोग विशेषज्ञ}, डॉ सरताज अहमद {जनरल फिजिशियन} ने विद्यालय में आया अभिभावक छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की पेरेंट्स मीटिंग के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य प्रत्येक अभिभावक के स्वप्रों को सहयोग तथा वैश्विक आपदा कोरोना के कारण शैक्षिक वातावरण में आए हुए ठहराव को गति देना है इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल युधिष्ठिर यादव, स्कूल को-ऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह विग कमांडर सुदर्शन पाल, ज्ञानेश्वर गौड़, डॉ दीपक शर्मा व समस्त विद्यालय परिवार सदस्य उपस्थित रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद