*गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट टोल प्लाजा के मामले को प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान*

*गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट टोल प्लाजा के मामले को प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान*

गढ़ बृजघाट टोल प्लाजा में मानकों की कमी के अनुरूप टोल प्लाजा को समाप्त करने की आवाज को समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा कई वर्षों से उठाई जा रही है बता दें कि गढ़ बृजघाट के मध्य गढ़ नगरपालिका सीमा के अंतर्गत टोल प्लाजा स्थापित किए हुए कई वर्ष बीत चुके हैं जिसमें गढ़मुक्तेश्वर के 2 वार्ड बृजघाट स्थित है एवं गढ़ से बृजघाट जाने वालों से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है जोकि संबंधित विभाग की सूचना के अनुसार अनुपयुक्त है समाजसेवी पंकज लोधी को संबंधित विभाग से प्राप्त सूचना में नगर पालिका सीमा में टोल नही होने की जानकारी दी गई एवं एक टोल से दूसरे टोल के बीच 60 किलोमीटर की दूरी होने की जानकारी दी गई जिसके उपरांत पंकज लोधी ने जन जागरूकता अभियान चलाकर गढ़ नगरपालिका से टोल समाप्त करने की आवाज को आम लोगों के बीच में जाकर उठाया एवं गांव गांव जाकर गढ़ नगरपालिका से टोल प्लाजा बाहर करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाए हुए हैं जिसमें सभी क्षेत्रवासियों के जनप्रतिनिधियों के प्रधानों संगठनों के सामाजिक संगठनों के एवं राजनीतिक संगठनों के समर्थन प्राप्त हो रहा है इसी प्रक्रिया को समाजसेवी पंकज जी द्वारा प्रधानमंत्री को सैकड़ों पेज की पत्रावली को जन समर्थन पत्रों के साथ गढ़ नगरपालिका से टोल प्लाजा को हटाने अथवा बाहर करने की मांग की गई और इन्हें प्रधानमंत्री को अवगत कराते हुए लिखा की गढ़ नगरपालिका के सीमा के अंतर्गत लगाई टोल प्लाजा पर आए दिन स्थानीय नगर पालिका वासियों का आवागमन के दौरान मारा पीटी एवं लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं जोकि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है एवं गढ़ नगर पालिका सीमा में गढ़ बृजघाट के मध्य टोल स्थापित है एवं दिल्ली की तरफ हापुड़ जिले के गांव छिजारासी में टोल प्लाजा 60 किलोमीटर से कम की दूरी पर स्थापित है एवं मुरादाबाद की तरफ अमरोहा जिले में जोया गांव में टोल प्लाजा 60 किलोमीटर की दूरी से कम में स्थापित है इसीलिए जनहित में गढ़ नगरपालिका से टोल प्लाजा समाप्त किया जाए अथवा अन्य किसी स्थान पर इस टोल प्लाजा को स्थापित किया जाए गढ़ नगरपालिका के अंतर्गत टोल प्लाजा हटाने की मांग को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री द्वारा सचिव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा द्वारा समाजसेवी पंकज लोधी को दी गई जिसके उपरांत क्षेत्र में गढ़ बृजघाट टोल प्लाजा को समाप्त करने की उम्मीद की किरण जागी है।।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने नापाक के खिलाफ किया कैंडल मार्च एवं फूंका पुतला

    अर्जुन रौतेला संवादाता। पर्यटन स्थल पहलगाम में विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई उसके विरोध में आज राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संगठन मंत्री विनोद जादौन एवं…

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    Leave a Reply