*आबकारी आयुक्त,उत्तर प्रदेश एवं मंडलायुक्त महोदय मेरठ के आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी महोदय हापुड़ के कुशल पर्यवेक्षण में गढ़ मेला को मद्य निषिद्ध क्षेत्र बनाये रखने तथा अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,दिनांक11/11/2021 को आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र3 गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 हापुड़ तथा प्रवर्तन मेरठ दल के आबकारी निरीक्षक गण भूपेश सिंह एवं शुभम शुक्ल मय आबकारी स्टाफ द्वारा गढ़मुक्तेश्वर में मेला क्षेत्र में आबकारी चेकिंग पॉइंट पर अवैध मदिरा के संबंध के वाहनों की चेकिंग की गयी।अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम और वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि हेतु प्रयास जारी है।*
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![Aditya Narayan Varma](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240816_080734-150x150.jpg)