हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर (गढ़मुक्तेश्वर) विकास मंच के सौजन्य से आज नवनिर्मित 6 वस्त्र परिवर्तन कक्ष का किया शुभारंभ*
गढ़मुक्तेश्वर विकास मंच के सौजन्य से बृजघाट पर आज नवनिर्मित 6 वस्त्र परिवर्तन कक्ष का शुभारंभ गढ़मुक्तेश्वर विकास मंच के मुख्य संरक्षक व पूर्व भाजपा प्रत्याशी,न.पा.प. गढ़मुक्तेश्वर विजय शर्मा के करकमलों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया,विजय शर्मा ने कहा कि विकास मंच समय-समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य कर लोगो की सेवा करता रहा है व भविष्य में भी सदैव इसी प्रकार सामाजिक कल्याण हेतु कार्यरत रहेगा,विकास मंच के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सेवा परमो धर्म में विश्वास करने वाले लोग है और उसी मार्ग पर चलकर मनुष्यों की सेवार्थ हेतु कार्य करते है जिसमें अनेक लोगों का हमे सहयोग प्राप्त होता है व हमारे मन को शांति का अहसास होता है अन्य लोगो ने भी अपने विचार प्रकट कर विकास मंच की सराहना की,इस अवसर पर संदीप शर्मा,मोहित गुप्ता,प्रशांत शर्मा,अंकित शर्मा,राहुल शुक्ल(रिंकु),राकेश निषाद,रोहित मल्होत्रा,कुलदीप भारद्वाज,लोकेश नागर,मेघराज जमदग्नि,ताराचंद केवट,सिद्धार्थ भारद्वाज,आकाश शुक्ल,घनश्याम शर्मा,शोभित माहेश्वरी,बब्लू उपाध्याय,पीयूष कश्यप,नवनीत शर्मा,प्रज्ज्वल पंडित,रवि निषाद,अमित जोगी,अंकित गुप्ता,अर्जुन निषाद,विजय राणा,दुष्यंत केवट,छुट्टन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद