
उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री योगी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होंगे शामिल
1 जून को जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में देशभर से लोग आ रहे हैं। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य आएंगे। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
जीआईसी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने का अनुमान है। कार्यक्रम में लोगों को लेकर आने वाले वाहनों के लिए 6 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर और देहात के अलावा आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग बसों व अन्य वाहनों से आएंगे।
ट्रैफिक पुलिस ने आवागमन को सुचारु रखने के लिए 6 स्थानों पर वाहनों की पार्किंग निर्धारित की है। कोठी मीना बाजार से पचकुइयां मार्ग पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
कोठी मीना बाजार मैदानः यहां फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, बोदला से आने वाली बसों तथा अन्य वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
पुलिस परेड मैदान व पुलिस अस्पतालः फिरोजाबाद, भगवान टॉकीज, फतेहाबाद, शमसाबाद, रोहता एवं मलपुरा से आने वाली बसों तथा अन्य वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
डायट परिसरः वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
जूता प्रदर्शनी व शिक्षा भवनः चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के लिए सामान्य पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।





Updated Video