
तारीख 3-05-2025 के दिन सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय पर *संगठन सृजन अभियान* के अंतर्गत संगठन में विभिन्न प्रकार के बदलाव एवं नए प्रकार के कामों का समावेश किया गया जैसे की सूरत शहर काफी बड़ा शहर है जिस वजह से सूरत शहर को 4 जोन मे विभाजित किया गया और प्रत्येक जोन को 3 विधानसभा में बांटा गया एवं प्रत्येक बूथ पर B.L.A. 1 , B.L.A. 2 की नियुक्ति सुनिश्चित की गई एवं सूरत शहर में हर जोन में मंडल एवं सेक्टर के तहत कामगिरी सुनिश्चित की गई इस मीटिंग की अध्यक्षता सूरत शहर अध्यक्ष श्री धनसुख राजपूत ने की इसमें सूरत शहर कांग्रेस के कोर कमेटी मेंबर , वार्ड प्रमुख – कार्यकारी प्रमुख एवं अन्य अग्रणियों को कुल मिलाकर 100- 125 से ज्यादा की संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने विचार प्रभावी रूप से रखें एवं खूब ही अच्छे प्रतिसाद के साथ इस मीटिंग में अच्छे निर्णय लिए गए एवं कुछ जोन तो तय भी हो गए और कार्य प्रणाली शुरू भी कर दी गई है आने वाले दिनों में सूरत शहर में सूरत शहर कांग्रेस पार्टी हर बूथ पर B.L.A.1, B.L.A. 2, बूथ प्रमुख हर सेक्टर और मंडल में प्रमुख जल्द से जल्द नियुक्त करेगी इस कार्यक्रम में सूरज शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उथना वाला श्री अशोक भाई पिछले श्री रजनीकांत भाई जानी श्री बलवंत भाई जैन श्री प्रभु भाई सूरत महिला कांग्रेस प्रमुख रहीसा बहन शेख के साथ अन्य नेता गड़ उपस्थित रहे
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video