
(लड्डू)हवेली वाले हनुमानजी मंदिर की सड़क निर्माण का किया शिलान्यास – विधायक चौधरी बाबूलाल
श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु डेढ़ किलोमीटर मार्ग का होगा डाबरीकरन ।
फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडी मिर्जा ख़ां से सामरा रोड स्थित सुप्रसिद्ध व प्राचीन हवेली वाले हनुमानजी मन्दिर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ग्राम सहनपुर मोड़ पर माननीय फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल जी कर कमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में आस-पास गांवों के ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इसी दौरान विधायक जी ने देवतुल्य जनता जनार्दन की समस्याओं को सुनने के लिए जन चौपाल का भी आयोजन किया। जिसमें सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जन चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक जी के सामने रखा। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक जी का ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस मौके पर साथ रहे सर्वश्री वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर सिंह, चंदन प्रधान दाउदपुर, लाखन प्रधान महदऊ, कमल सिंह प्रधान, गिरीश प्रधान मंडी मिर्जा ख़ां, अमर सिंह प्रधान जजौली, कल्लन सरपंच सामरा, छीतर सिंह मास्टर सामरा, विजेंद्र पहलवान जजौली, बंटी मास्टर, देवेंद्र मास्टर, ओमप्रकाश खेड़ा जाट, विजयपाल नगला सराय, टीकेंद्र सिंह सहनपुर, जीतू सहनपुर, देवी राम शर्मा आदि सम्मानित ग्रामवासीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि





Updated Video