
गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में भेस्तान गांव चार रास्ते पर हनुमान मंदिर में रविवार को शाम 6 से 7 के बीच एक अस्थिर दिमाक का आदमी श्री हनुमान जी के मंदिर में प्रवेश कर हनुमान जी के कंधों पर अपना जूता निकाल कर रखते हुए वीडियो सामने आया जिसमें हमारे पत्रकार ने भेस्तान पुलिस स्टेशन से संपर्क किया पुलिस वालों ने कहा अभी बकरी ईद का त्योहार चल रहा है आप वीडियो को सोमवार तक न चलाएं हम तपास करके आपको सूचना देंगे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो आदमी था वह गिरफ्तार हो चुका है उसने समाज में अपनी गलती को कबूल करते हुए माफी मांग ली जिसको देखते हुए बजरंग दल सूरत में मंदिर को व्यवस्थित धुलाई कर पूजा अर्चना की और उस आदमी से कहा दुबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए पत्रकार और पुलिस की सूझबूझ से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने से रोका जा सका
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video