
ईद के दूसरे दिन भी कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग सक्रिय – अहम बैठक का आयोजन
पालड़ी, अहमदाबाद – जब पूरा मुस्लिम समाज ईद के दूसरे दिन त्योहार की खुशियों में व्यस्त था, तब भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और गुजरात प्रभारी श्री मुकुल वासनिक जी के निर्देशानुसार गुजरात प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक राजीव गांधी भवन, पालड़ी में विभाग के चेयरमैन वज़ीर खान पठान साहब की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अल्पसंख्यक समाज के बड़ी संख्या में अपेक्षित नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में श्री मुकुल वासनिक जी, रामकिशन जी, उषा झा जी, सांसद श्री सुबाष जी, गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व विधायक श्री गयासुद्दीन शेख, विधायक श्री इमरान पीरजादा, ऑल इंडिया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष श्री शहनवाज़ भाई समेत अनेक प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
विभाग के चेयरमैन वज़ीर खान पठान साहब ने सभी अतिथियों और आमंत्रित कार्यकर्ताओं का दिल से स्वागत किया और आभार प्रकट किया।
अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया पोस्ट या प्रेस विज्ञप्ति की तरह डिज़ाइन किया जा सकता है। बताइए, क्या आप ऐसा चाहेंगे?
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video