
संवाददाता अर्जुन रौतेला । बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और उपचार के दौरान उसकी मौत की वीभत्स घटना के खिलाफ जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जेडीयू उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर दोषी को फाँसी देने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाने तथा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराए जाने की माँग की।
प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि “तीन साल की मासूम के साथ हुई यह अमानवीय दरिंदगी केवल एक बच्ची पर हमला नहीं है, यह समाज की आत्मा और संविधान की गरिमा पर हमला है। जब इंसानियत चीख रही हो, तो चुप रहना भी अपराध है। जनता दल (यूनाइटेड) इसे सिर्फ़ एक केस नहीं, बल्कि हर बेटी के आत्मसम्मान की लड़ाई मानता है। हमारी माँग है कि दोषी को फाँसी दी जाए, पीड़ित परिवार को न्याय मिले और सरकार संवेदनशीलता के साथ त्वरित कदम उठाए। अगर यह न्याय नहीं हुआ, तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। यह शुरुआत है—खामोश रहने का वक्त अब खत्म हो चुका है।”
ज्ञापन में चार माँगें प्रमुखता से रखी गईं:
1. दोषी को शीघ्र फाँसी की सज़ा दी जाए।
2. पीड़ित परिवार को समुचित आर्थिक सहायता दी जाए।
3. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
4. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो।
प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में पिंकी प्रजापति (नगर अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), गरिमा सिंह पटेल (जिला अध्यक्ष, समाज सुधार वाहिनी), श्रीराम प्रजापति (दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष), उमा कांत सविता (जिला अध्यक्ष), काशी प्रसाद याज्ञिक (नगर विकास प्रकोष्ठ अध्यक्ष), ज्योति मौर्य (नगर अध्यक्ष, अतर्रा महिला प्रकोष्ठ), सद्दाम हुसैन, आदित्य गोस्वामी (युवा प्रकोष्ठ), अखिलेश यादव (जिला महासचिव), पूजा निषाद, मंजू गुप्ता, देवेश कुमार ओमर, रूपेश पुरवार, भुवनेश्वर तिवारी, राजाराम, समीम खान, पवन तिवारी, उदय पाल, सुखी राम प्रजापति, अरविंद गुप्ता, संतोष अकेला जय रानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video