
अर्जुन रौतेला संवादाता। उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों पर हो रहे हमलों, हत्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक जोरदार ज्ञापन सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौंपा। यह ज्ञापन श्रीराम प्रजापति, जिला अध्यक्ष—जदयू दिव्यांग प्रकोष्ठ, बांदा की अगुवाई में दिया गया, जिसमें प्रदेश में दिव्यांगों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय की माँग को लेकर तीन ठोस बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि राजधानी लखनऊ में दिव्यांग महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद पर दिनदहाड़े हमला हुआ, लेकिन हैरत की बात यह है कि अब तक आलमबाग थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। यह न सिर्फ पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है, बल्कि यह पूरे दिव्यांग समुदाय की गरिमा पर हमला है।
इसी तरह कन्नौज में दिव्यांग युवक की हत्या और कानपुर नगर में दिव्यांग श्री राजेश कुमार शुक्ला के मामले में की गई लीपापोती, यह साबित करती है कि प्रदेश में दिव्यांगजनों की शिकायतें न तो सुनी जा रही हैं और न ही गंभीरता से ली जा रही हैं।
जदयू नेताओं ने स्पष्ट किया कि दिव्यांगजन केवल सरकारी योजनाओं के लाभार्थी नहीं, बल्कि समान नागरिक अधिकारों से युक्त स्वाभिमानी समुदाय हैं, जिनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना राज्य सरकार का कर्तव्य है।
ज्ञापन में मांग की गई कि:
1. लखनऊ हमले की तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाए।
2. कन्नौज और कानपुर नगर के मामलों की निष्पक्ष जांच हो।
3. प्रदेश के सभी थानों को निर्देशित किया जाए कि दिव्यांग उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज करें और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि यदि 7 दिवस के भीतर कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई, तो दिव्यांग समुदाय लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस आंदोलन की समस्त नैतिक व प्रशासनिक जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
इस दौरान श्रीराम प्रजापति के साथ पिंकी प्रजापति (नगर अध्यक्ष, जदयू), गरिमा सिंह पटेल (जिला अध्यक्ष, समाज सुधार वाहिनी, जदयू), सद्दाम हुसैन (जिला उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), संतोष अकेला (प्रदेश प्रवक्ता, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), होरीलाल रैकवार (नगर अध्यक्ष, नरैनी), संजय गुप्ता (मंडल अध्यक्ष), भुवनेश्वर तिवारी (ब्लॉक अध्यक्ष, महुआ), अरविंद गुप्ता ‘राजा बाबू’, दीनानाथ प्रजापति, चंद्रशेखर, मीरा, उषा, उमा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर दिव्यांग अधिकारों की रक्षा की मांग की और कहा कि “अब चुप नहीं बैठेगा दिव्यांग समाज।”
अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video