
सूरत शहर 13/6/2025
आज 12 तारीख को हुए अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान क्रॉस होते से लगभग 265 लोगों की मृत्यु हो गई हादसा इतना भयंकर था मृतक परिवार अपने सज्जनों का बॉडी भी नहीं पहचान पा रहे थे यह दुर्घटना पूरे देश को दहलाकर रख दिया गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट के लिए अस्पताल में लाइन लगाते रहे वहां के डॉक्टरों का कहना था कि फिलहाल अभी हमें खून की कोई जरूरत नहीं है इतनी मात्रा में वहां पर खून इकट्ठा हो चुका था
इसी कड़ी में आज सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मृतको ko श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम कांग्रेस कार्यालय मकई पुल पर रखा गया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी अध्यक्ष विपुल भाई उधना वाला श्री कल्पेश भाई बारोट बलवंत भाई जैन अरशद भाई कल्याण सूरत शहर महिला प्रमुख सेवादल प्रमुख युवा कांग्रेस प्रमुख के साथ शेयर करो कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे श्री धनसुख भाई राजपूत श्रद्धांजलि देते हुए मृतक परिवार को इस दुखी की गरीबों भगवान सहन शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video