सी ए आई टी टैक्सटाइल एंड गारमेंट्स कमेटी ने बी आई एस/ ओ टी आर / क्वि सी ओ/ में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए आई टी

सुरत शहर 14/06 /2025
CAIT टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने BIS-(OTR-QCO ) में 1 साल की मोहलत के लिए भारत सरकार का आभार जताया:-
चम्पालाल बोथरा (CAIT)
—————-
कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति ने भारत सरकार द्वारा टेक्सटाइल मशीनों (विविंग और एम्ब्रॉयडरी) पर लागू होने वाले BIS अनिवार्य प्रमाणन (OTR-QCO) आदेश के कार्यान्वयन को 1 साल के लिए स्थगित करने के निर्णय का स्वागत किया है। यह आदेश पहले 28 अगस्त 2025 से लागू होने वाला था।
सरकार के 12 जून 2025 के नोटिफिकेशन (SO 2579(E)) के अनुसार, अब यह QCO 1 सितंबर 2026 से प्रभावी होगा। इस फैसले से हजारों MSME मशीनी उत्पादकों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें तकनीकी क्षमता विकसित करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
CAIT टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चम्पालाल बोथरा ने कहा, “हम केंद्र सरकार के इस दूरदर्शी निर्णय के लिए आभारी हैं। यह भारतीय मशीन निर्माताओं को वैश्विक स्तर की मशीनें विकसित करने का अवसर देगा और ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूत करेगा।”
यह निर्णय SGCCI जैसी संस्थाओं और टेक्सटाइल क्षेत्र के संगठनों की मांग पर सकारात्मक संज्ञान लेने का परिणाम है, जो भारतीय टेक्सटाइल मशीनरी उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
चम्पालाल बोथरा
राष्ट्रीय चेयरमैन
टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति
(CAIT) 94261 57835

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply