शालिनी सिंह पटेल ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र, कहा — “AI171 हादसा महज तकनीकी नहीं, हो सीबीआई से जांच”

संवादाता अर्जुन रौतेला। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हादसे को लेकर अब उत्तर प्रदेश के बांदा से एक ठोस और संवेदनशील आवाज उठी है। जनता दल (यूनाइटेड) की उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इस हृदयविदारक विमान दुर्घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच कराए जाने की मांग की है।

241 लोगों की दर्दनाक मौत और एकमात्र जीवित यात्री के साथ यह हादसा तकनीकी विफलता से कहीं आगे प्रतीत होता है — यह कहना है शालिनी सिंह पटेल का, जिन्होंने अपने पत्र में इसे “केवल एक यांत्रिक दुर्घटना नहीं, बल्कि संभावित गहरी साजिश, संस्थागत लापरवाही या सुनियोजित चूक का मामला” करार दिया है।

उन्होंने लिखा है कि “घटना की जांच केवल DGCA या NDRF स्तर तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। देशहित और जनहित में यह आवश्यक है कि इसकी निष्पक्ष, वैज्ञानिक और संवैधानिक जांच CBI जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके और यदि कोई दोषी है तो उसे कानून के दायरे में लाया जा सके।”

शालिनी सिंह पटेल ने महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वे इस संबंध में संबद्ध मंत्रालयों को निर्देशित करें ताकि देश की जनता को भरोसा हो कि शासन-प्रशासन किसी भी त्रासदी में पारदर्शिता और जवाबदेही निभाता है।

पत्र को बांदा से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से राष्ट्रपति भवन भेजा गया है, और इस पहल को राजनीतिक, सामाजिक और मीडिया हलकों में गंभीरता से लिया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि जब जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर लगातार सवाल उठते हों, तब जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरह का संवैधानिक हस्तक्षेप लोकतंत्र की ज़रूरत बन जाता है।

शालिनी सिंह पटेल का यह पत्र अब उन सभी सवालों को स्वर दे रहा है जो इस हादसे के बाद देशभर के नागरिकों के मन में उठ रहे हैं — क्या यह केवल एक दुर्घटना थी, या कोई छुपा हुआ सच अब भी मलबे में दबा है?

अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply