
गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 1 अमरोली मे आज शाम को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में सफर कर रहे विमान दुर्घटना में मारे गए सभी मृतकों को सुरत शहर कांग्रेस के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट वार्ड प्रमुख श्री कल्पेश भाई राणा उप प्रमुख श्री विशाल भाई प्रजापति कि आगे वानी में विस्तार के अन्य महानुभाव एवं कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दुखद घटना की निष्पक्ष जांच हो कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ कितने परिवारो ने अपने सज्जनों को खो दिया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video