मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

सूरत, दिनांक 15 जून, रविवार:
मुस्लिम सेवा संघ, सूरत द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण हुए मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रेरणादायक समारोह में समाज के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं एवं गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष क़दीरभाई पीरज़ादा, सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपूत, एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष रईसाबेन शेख उपस्थित रहे।

साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कॉर्पोरेटर अरशदभाई कल्याणी, वार्ड नं. 12 के अध्यक्ष मुस्ताकभाई कानूगा, मोइनभाई कादरी, तुफैल पटेल, रफीकभाई शेख, इकबाल बापू, मारूफभाई पटेल, एडवोकेट जेबाबेन पठान, एडवोकेट मोइन मेमन, मुनाफ रादेरी, रफीकभाई खान (R.K), शाहिद रादेरी, आरिफ शानगर, इरशाद हासोटी, हमज़ा शेख, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर वसीम शेख, क़दीरभाई शेख, माजिद पटेल, हुनेफ़ शेख, अशीम चादीवाला, आशया मिर्ज़ा, आमेना शेख और इम्तियाज़ मलिक आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में और अधिक प्रगति की प्रेरणा दी।

मुस्लिम सेवा संघ का यह प्रयास समाज के युवाओं को प्रोत्साहन देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा गया।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply