उत्तर प्रदेश के चंदौली में रामगढ़ बाबा कीनाराम की जन्म अस्थली से संवाददाता नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट

रिपोर्टर नरेंद्र प्रताप सिंह
नमस्कार आज हम पहुंचे हैं यूपी के चंदौली में रामगढ़ बाबा कीनाराम के जन्मस्थली आश्रम पर बाबा कीनाराम एक अघोडी पंथ के बाबा थे देश में बहुत सारे उनके आश्रम है दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं हम आपको बताते चलें यहां आने वाले लोग बड़े ही भाव भक्ति से बाबा के दर्शन करते हैं यहां का मुख्य प्रसाद मछली भात है लोग यहां मछली भात बनाते हैं बाबा को भोग लगाते हैं और बड़े ही प्रेम से लोग मछली भात खाते हैं बाबा कीनाराम का यहां लोग बहुत से ऐसे चमत्कार बताते हैं जिसे आपकी पीढ़ियां विश्वास नहीं कर पाती बाबा कीनाराम ने यहां पर एक कुआं बनवाया कुएं को बांधने गोबर के ईट का प्रयोग किया और वह कुआं आज बरसों के बाद वैसे का वैसे है लोगों का कहना है बाबा कीनाराम के आश्रम में भंडारा चल रहा था रसोईया ने बताया बाबा जी घी खत्म हो गया है उन्होंने रसोइयों को बोला कि गंगा जी से दो डब्बा मांग लो रसोईया संभव में पड़ा और बाबा की तरफ देखने लगा बाबा बोले हमारी तरफ मत देखो जाकर घी ले आओ रसोईया गया दो डब्बा गंगाजल भरा लाया उसको कढ़ाई में डालकर पूरी निकाल ली दूसरे दिन बाबा ने रसोईया को बोला दुकान से दो डब्बा घी लाकर गंगा जी का उधार चुका दो रसोईया ने ऐसे ही किया ऐसे चमत्कारी हमारे बाबा कीनाराम है ऐसे उनका तो बहुत सा चमत्कार है उन्होंने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया आश्रम स्कूल हॉस्पिटल आज भी श्रद्धालु पूरे देश से यहां आते हैं और अपनी मनचाही इच्छा प्रकट करते हैं इच्छा पूरी होने के बाद बाबा के आश्रम में आकर मछली भात का भोग लगाते हैं और भंडारा करते हैं ऐसे उनके बहुत से आश्रम है जहां पर हजारों लाखों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा रहता है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply