
थाना सिकंदरा पुलिस ने दिखाई तत्परता, 6 घंटे में खोया मोबाइल बरामद कर मालिक को लौटाया।
आगरा। थाना सिकंदरा में तैनात उपनिरीक्षक एस आई कपिल कुमार ने अपनी तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए एक खोया हुआ मोबाइल फोन मात्र 6 घंटे के भीतर बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, अजय नामक व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं खो गया था, जिसकी सूचना उसने थाना सिकंदरा में दी। सूचना मिलते ही एस आई कपिल कुमार ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और तकनीकी व स्थानीय संसाधनों की मदद से मोबाइल को खोज निकाला।कुछ ही घंटों में पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर अजय को सुपुर्द कर दिया। मोबाइल वापस पाकर अजय ने थाना सिकंदरा पुलिस, विशेष रूप से SI कपिल कुमार का आभार व्यक्त किया और उनकी त्वरित कार्रवाई की सराहना की।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है।





Updated Video