
अर्जुन रौतेला। मुरारी प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राकेश मंगल के संयोजन में स्टैंडिंग कमेटी ने राजेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से चुना राजा जनक, राज्यसभा सांसद नवीन जैन को मुख्य संरक्षक और लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग को बनाया मार्गदर्शक
अपनी ‘सुनयना’ संग भगवान राम की बारात की अगवानी करेंगे राजेश अग्रवाल, कई महत्वपूर्ण नामों के बावजूद अपने चयन से गदगद राजेश अग्रवाल ने जताया स्टैंडिंग कमेटी का आभार, कहा माता जानकी को बेटी के रूप में विदा करना किसी पूर्व जन्म की तपस्या का फल
आगरा। उत्तर भारत के विशाल, भव्य और दिव्य श्री रामलीला महोत्सव के अंतर्गत इस बार 17 सितंबर से 21 सितंबर तक कमला नगर में जनकपुरी सजाई जाएगी। महोत्सव के लिए उद्यमी एवं समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) के रूप में अध्यक्ष की घोषणा के बाद अब समिति भी धीरे-धीरे आकार लेने लगी है।
इस क्रम में मंगलवार रात कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में राज्यसभा सांसद नवीन जैन को समिति का मुख्य संरक्षक और उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग को मार्गदर्शक घोषित करते हुए उनका माल्यार्पण पर स्वागत किया गया। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक के नेतृत्व में शीघ्र ही श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारियों का चयन कर लिया जाएगा। समिति में कमला नगर के हर ब्लॉक और हर क्षेत्र को समायोजित करने की कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर राजा जनक के चयन की प्रक्रिया को पहले से अधिक सशक्त और पारदर्शी बनाने के लिए नियुक्त स्टैंडिंग कमेटी के संयोजक राकेश मंगल ने जैसे ही राजा जनक के रूप में राजेश अग्रवाल (रसोई रतन) के नाम की घोषणा की, पूरा सभागार जय श्री राम के नारों से गूँज उठा। राजा जनक को माला पहनाने, बधाई और शुभकामनाएँ देने के साथ उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ सी लग गई।
कई महत्वपूर्ण नामों के बावजूद अपने चयन से गदगद राजा जनक बनाए गए राजेश अग्रवाल ने स्टैंडिंग कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह मेरे पिछले जन्मों के पुण्यों का ही सुफल है जो मुझे जगत जननी माता जानकी का कन्यादान लेने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। उनके साथ रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल के चेहरे पर भी खुशी झलकी।
इस मौके पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राज्यसभा सांसद नवीन जैन, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राम रतन मित्तल, विजय अग्रवाल हुंडी, रंगेश त्यागी, सीताराम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, उमेश कंसल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रवींद्र अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, श्रीमती मीरा अग्रवाल, चारू अग्रवाल, केके अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, माधव प्रसाद अग्रवाल, विश्वेंद्र सिंह चौहान, मनोज पोली, वीके गोयल भी सभागार में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video