श्रीमती बी०डी० जैन गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, आगरा में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर

अर्जुन रौतेला। आज दिनांक 21.06.2025 को विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर श्रीमती बी०डी० जैन गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, आगरा में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ एनसीसी कैडेट्स एकत्रित हुए। इस वर्ष अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग हम सबको पृथ्वी के एक स्वास्थ्य के वैश्विक विचार को बढ़ावा देती है जिसका अर्थ है स्वस्थ और बेहतर निरोगी काया। भविष्य के लिए हमारे ग्रह और हम सभी का स्वास्थ्य आपस में जुड़ा हुआ हैं जो इस थीम को सार्थक करता है। आज महाविद्यालय में सर्वप्रथम मा० प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण का अवलोकन करने के पश्चात् आयूष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी मानक प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए योगासन सूर्य नमस्कार की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात् सभी व्यायामों से होने वाले हमारे स्वास्थ्य पर योग के प्रभावों को बताया गया जो हमारे स्वस्थ जीवन की आधार शिला है। समस्त महाविद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि स्वस्थ जीवन हेतु योग के लिए निरन्तर अभ्यासरत् रहेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० वन्दना अग्रवाल ने सभी को योग की जानकारी उपलब्ध कराकर प्रतिदिन योग में अभ्यासरत् रहने के लिए अग्रसर किया।

सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की नामित नोडल अधिकारी डॉ० नीलम कान्त के निर्देशन में आयोजित हुआ। योगासन के कार्यक्रम में IQAC प्रभारी प्रो० शुभलेश कुमारी, प्रो० किरन सिंह, श्रीमती शिखा, श्री गोविन्द अग्रवाल, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री निशान्त शाक्य एवं श्री अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे व महाविद्यालय से बाहर गयी शिक्षिकाओं ने सूर्य नमस्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर जियो टेगिंग के माध्यम से फोटो महाविद्यालय को उपलब्ध करायी। इस योगासन के कार्यक्रम में सभी ने भविष्य में निरन्तर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने हेतु शपथ ली।

अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply