
ग्राम भीकनपुर की पूरब दिशा में स्थित तालाब के लिए जाने वाले रास्ते (जिसकी संख्या-199) को गांव के ही व्यक्ति द्वारा खम्बे लगाकर अवैध रूप से रास्ते को अवरुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र ।
आगरा एत्मादपुर
भीकनपुर बाकरपुर के पूर्व दिशा में तालाब बना हुआ है और तालाब के आगे एक भगवान शंकर का मंदिर बना हुआ है मंदिर पर आने जाने के एक रास्ता बना हुआ है जिसकी चकरोड सख्या 199 है उपरोक्त दोनों स्थानों के लिए जाने का एकमात्र यही चकरोड है परंतु वर्तमान में उपरोक्त चकरोड काटकर एवं तार फेंसिंग के खंभे लगाकर उन पर कटीले तार लगा दिए हैं
जिससे आने-जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी होती है और प्रार्थी के खेत की तरफ मजबूरन चलना पड़ता है जिससे प्रार्थी को सख्त हकतलफी है प्रार्थी की फसल बर्बाद होती है और तालाब में पानी के लिए गांव के पशु भी पानी पीने के लिए नहीं निकाल पाते हैं उपरोक्त चकरोड संख्या 199 की पैमाइश कराकर चकरोड को साफ कराकर मिट्टी डलवाए जाने जनहित में अति आवश्यक है
प्रार्थी के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 09.06.2025 को उपरोक्त चकरोड की शिकायत के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है, बरसात का मौसम शुरू हो गया है पानी भराव होने के कारण ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए हम लोग अपना यह प्रार्थना पत्र महोदय जी के समक्ष पुनः प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रहे हैं।
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं तहसील मुख्यालय एत्मादपुर पर धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार महोदय को सोपा ज्ञापन, प्रशासन से लंबी वार्तालाप के बाद सहमति बनी उसके पश्चात किसानों द्वारा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सोपा गया तथा संगठन एवं किसानों द्वारा स्पष्ट कह दिया गया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ और किसानों को गुमराह किया गया तो बहुत बड़ा आंदोलन तहसील मुख्यालय पर ही किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन एत्मादपुर की होगी । इस दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश महासचिव जितेंद्र त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह परमार, मंडल उपाध्यक्ष भानू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, जिला उपाध्यक्ष हिरदेश यादव, तहसील अध्यक्ष योगेश ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी हेमंत ठाकुर, योगेश कुमार, आकाश त्यागी, विकास त्यागी, रमेश तोमर, विकास चौहान, अनिकेत सिंह, महेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, संत शरण सिंह परमार, उदयवीर बघेल, अमित कुमार आदि समस्त सम्मानित किसान सरदारी उपस्थिति रही ।





Updated Video