
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24
अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति का योग दिवस ।
श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीण गुप्ता के निर्देशन में एवं मंडल प्रमुख श्रीमती नविता राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में ताज नेचर वॉक शिल्पग्राम रोड में मनाया गया l योग की सारी क्रियाएं योग गुरु श्रीमती ललितेश राम अवतार गुप्ता ने कराई साथ ही मनोरंजन गेम भी कराए गए जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है l
हरी भरी हरियाली मन को लुभा रही थी समयबद्धता का पुरस्कार पारुल गुप्ता ,प्रीति गुप्ता, ममता गुप्ता, को मिला l इस अवसर पर आगरा मंडल मंत्राणी सिन्धु राजेश गुप्ता, रीता गुप्ता ,रूपम गुप्ता,भारती गुप्ता ,अनीता कोठिया,रेनू ,रश्मि ,रेखा,नविता , ,अनुराधा, मीनाक्षी, हेमलता, बाला,,सोनल आदि बहनों की उपस्थिति रही ।
खबरों के लिए संपर्क करें #प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा #8899599945





Updated Video