
आज जनपद आगरा की तहसील किरावली स्थित मानसरोवर पार्क मे 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमे बड़े बुजुर्गों के साथ साथ बच्चों ने भी भाग लिया “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम के तहत नगर पंचायत किरावली के वार्ड न 13 स्थित मानसरोवर पार्क पर समस्त नगर पंचायत सभासद गण,व कर्मचारियों के साथ संभ्रांत लोग व बच्चों ने भी योग किया।
योग गुरु डोरीलाल इंदौलिया ने बताया कि योग एक साधना है योग करने से इंसान स्वस्थ और दीर्घायु होता है यह एक ऐसी विद्या है जो तन, मन और आत्मा को संतुलन में रखती है इस अवसर पर सभी सभासद, श्री प्रेमसिंह इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया, गीतम सिंह लाल बहादुर, लक्ष्मीकांत शुक्ला,व गंगाराम कोहली, ताहिर, बहादुर सिंह, सुखवीर सिंह, आर के इंदौलिया बजरंगदल, सत्यभान लिपिक, नबाव सिंह, राजन वकील, बाबू, हरिओम, राजू जमादार आदि मौजूद रहे





Updated Video