पापा… बस यही कहते ही गर्दन कटकर सड़क पर आ गिरी, धड़ बस में छटपटाता रहा। 11 साल के मोहम्मद अली के यही आखिरी शब्द उसके पिता और ताऊ के कानों तक

हाथरस में 11 साल का मोहम्मद अली दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। अली बस से अपने भाइयों की बरात में जा रहा था। जब उसने बस की खिड़की से झांका तो उसकी गर्दन मैक्स गाड़ी की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई।

पापा… बस यही कहते ही गर्दन कटकर सड़क पर आ गिरी, धड़ बस में छटपटाता रहा। 11 साल के मोहम्मद अली के यही आखिरी शब्द उसके पिता और ताऊ के कानों तक पहुंचे थे। मृतक के ताऊ साबुद्दीन ने बताया कि बस मेवली में जा रही थी। जैसे हाजीपुर रेलवे फाटक के ओवरब्रिज के नीचे से बस निकलकर सर्विस की ओर बढ़ी तो छोटा मार्ग होने के चलते सामने से आती हुई मैक्स वाहन के कारण बस को रोका गया।

 

बस को रोकते ही बस में से ज्यादातर सभी लोग उतर आए। बस चालक ने जबरदस्ती सर्विस रोड के नीचे के कच्चे हिस्से में निकालने की कोशिश की लेकिन बस नहीं निकल सकी और पेड़ से अटक गई। मृतक के ताऊ ने बताया कि इस दौरान बस चालक से बस पीछे करके मैक्स वाहन को निकलवाने के लिए कहा, लेकिन उसने बात नहीं सुनी।

दोनों ने जबरदस्ती तरीके से एक दूसरे को सटाते हुए बस और मैक्स को निकालने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मोहम्मद अली ने अपने पिता आस मोहम्मद को बस के बाहर खड़ा हुआ देखा। मोहम्मद अली ने खिड़की से सिर निकालकर अपने पिता को देखते ही पापा कहकर आवाज लगाई, इधर पिता ने मुड़कर देखा और दोनों ही चालकों ने तेजी से झटके से वाहनों का निकाला।

मैक्स की चपेट में आकर अली की गर्दन एक झटके में कटकर नीचे आ गिरी। गर्दन को नीचे जमीन पर मिट्टी में गिरा देखा ताऊ गर्दन उठाने भागा और पिता बस के अंदर धड़ को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। बस के अंदर से धड़ को लेकर पिता बाहर आया और गर्दन से धड़ को जोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब तक जान जा चुकी थी। यह नजारा देख लोगों की रुह कांप गई।

शादी की खुशियां बदली मातम में, बरात लौटी वापस, चंद लोग हुए शादी में शामिल

घटना के बाद बरातियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शादी की खुशियां एक ही पल में मातम में बदल गई। घटना स्थल पर कोहराम मच गया। मां और अन्य परिजन भी बेहाल हो गए। यहां से गुजरने वाले वाहनों के पहिए भी थम गए।

बच्चे की इतनी दर्दनाक मौत को देख लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजनों ने सभी ढांढस बंधाते हुए बरात में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को वापस कर दिया। बरात वापस हो गई। दोनों दूल्हे और कुछ परिजन शादी कराने के लिए छोटे वाहन से भेज दिए गए।

बस की खिड़की से झांक रहे बालक का सिर धड़ से कटा

अलीगढ़ से हाथरस के गांव मेवली जा रही बरात की बस की खिड़की से झांक रहे मोहम्मद अली (11) की गर्दन मैक्स की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गई। यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे हाथरस के जंक्शन क्षेत्र में हाजीपुर रेलवे फाटक के पास हुआ।

सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद भागे चालकों की तलाश की जा रही है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के अनुसार ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan

Editor In Chief TN NEWS 24

बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

Related Posts

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी किरावली को सौंपा ज्ञापन

आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी किरावली को श्रावण मास के मद्देनज़र रखते हुए ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली मे विश्व हिन्दू…

भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन भारत की युवा वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा ने एक बार…

Leave a Reply