गोवंश की पुकार: योगी सरकार से गुहार, “हमें गौशाला नहीं, कसाई दे दो!” — आगरा की उस्मानपुर गौशाला में दम तोड़ते गोवंश

 

गोवंश की पुकार: योगी सरकार से गुहार, “हमें गौशाला नहीं, कसाई दे दो!” — आगरा की उस्मानपुर गौशाला में दम तोड़ते गोवंश

आगरा जनपद की तहसील एत्मादपुर अंतर्गत विकासखंड खंदौली के गांव उस्मानपुर स्थित गौशाला से एक बेहद हृदयविदारक दृश्य सामने आया है।

आज दिनांक 2 जुलाई 2025, सुबह करीब 9 बजे, उस्मानपुर गौशाला में चार से पांच गायों की लाशें मिलीं। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि लगातार गोवंश भूख से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं, और गौशाला में पहले से मरे हुए गोवंश के हड्डियों के ढेर अब भी वहीं पड़े हैं।

स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि अगर गौशालाएं सिर्फ नाम की चल रही हैं, तो ऐसी व्यवस्थाओं से बेहतर है कि सरकार इन गोवंशों को कसाई के हवाले कर दे।

*गौ माता की पुकार, कसाई हैं हमें स्वीकार…*

*गौशाला में पड़ी है गायों की लाश*

कहां गया बजरंग दल..? कहां गई गौ रक्षा सेना..?

कहां गया सनातनी धर्म..?

अगर यह गौशाला किसी *अब्दुल* की होती तो हिंदुस्तान में *आग़जनी* हो जाती ।

 

https://x.com/JournalistPrem3/status/1940272505740312815?t=Eu2hf7ZNapH3loHRZ_3CLg&s=08

 

“हम भी मार रहे हैं योगी जी, हमें बचा लो…” — यह कातर पुकार अब सड़कों तक पहुँच गई है।

गंभीर आरोप:

गौशाला में भूख, बीमारी और लापरवाही से हो रही गोवंश की मौतें।

गौशाला में मरे हुए जानवरों के अवशेष खुले में पड़े हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है।

 

सरकारी डोनेशन और पंचायत से मिल रही राशि का कोई हिसाब नहीं, संरक्षकों पर उठ रहे सवाल।

क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार योगी सरकार के सामने गौशाला की अव्यवस्था का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

स्थानीय लोगों की मांग:

गौशाला में नियमित चारा, पानी और दवा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

संरक्षकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर हो कठोर कार्रवाई, यदि लापरवाही साबित हो।

गोशालाओं का नियमित ऑडिट एवं निरीक्षण अनिवार्य किया जाए।

सरकार पर उठते सवाल:

गौशालाओं के नाम पर चल रहे ‘धंधे’ को लेकर जनता में भारी आक्रोश।

सरकार गोवंश की रक्षा के दावे करती है, लेकिन जमीनी सच्चाई अलग तस्वीर दिखा रही है।

अगर प्रदेशभर में ऐसी ही स्थिति है तो क्या गौशालाएं केवल वोट बैंक और कागजों तक सीमित हैं?

क्या योगी सरकार गोवंश की इस मौन पुकार को सुन पाएगी…? या फिर गोशालाएं यूं ही मौत के घर बनती रहेंगी?

यह रिपोर्ट क्षेत्रीय ग्रामीणों की आंखों देखी और मौक़े से प्राप्त तथ्यों पर आधारित है। शासन-प्रशासन से अब जवाब की अपेक्षा है।

 

रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24 आगरा

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित

    स्वच्छ जोड़ी शहर अभियान के तहत नगर निगम आगरा व नगर पंचायत किरावली के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित आगरा, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार “स्वच्छ जोड़ी…

    Leave a Reply