
अर्जुन रौतेला। आज दिनांक 02 जुलाई 2025 को आम आदमी पार्टी जिला आगरा के द्वारा उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल जी के नाम का ज्ञापन एसीएम राजेश कुमार को जिलाध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी के नेतृत्व में सौंपा गया ।
ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार यूपी में शिक्षक भर्ती करने के बजाय सरकारी स्कूलों को ही बंद करना चाहती है जिससे यूपी में 90 फ़ीसदी गरीब, किसान, मजदूर तबके के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएं इसलिए यूपी में 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और सरकारी स्कूलों को सम्मिलित के नाम पर बंद करने करने का दुस्साहस कर रही है। उत्तर प्रदेश में पहले से लागू हो रखे शिक्षा के अधिकार के भाग 3 धारा 4 स्पष्ट रूप से लिखा है कि 1 किलोमीटर के दायरे में विद्यालय होना आवश्यक है, इसके अलावा 6 से 14 वर्ष के बालकों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित हो।
योगी सरकार के मर्जर आदेश से शिक्षा के अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है जो कि कानून का अतिक्रमण है, उक्त कानूनों के तहत ही पूर्व में गाँव में विद्यालय खोले गए थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव यतीनन्दन आर्य, अरुण कुमार गहलोत, मोहित अग्रवाल,कलुआ राम, रमजान अब्बास, कपिल वाजपेय, दिलीप बंसल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अश्विनी शर्मा साईं,ताजुद्दीन खान, शैलेंद्र गायत्री, दर्शन बाबू, कैलाश चंद्र, ललित साहनी, सलमान अब्बास, तरुण भार्गव, इरफान सैफी, मनोज राम,यामीन खान, नाजिर खान आदि लोग मौजूद रहे।





Updated Video