सूरत शहर के जाने-माने वैद्य आज हकीम चीचि जी का निधन हो गया उनके निधन पर लोगों के अंदर शोक की लहर दौड़ गई है हकीम चीचि एक ऐसे शख्स थे जो जात धर्म से परे थे कोई भी उनके पास चला जाता था घर शगुन का इलाज करते थे और हकीम चीचि के नाम से बहुत बड़ा इनका स्टोर था यहां पर हर प्रकार की जड़ी बूटियां उपलब्ध हुआ करती थी जरूरतमंद लोगों को जड़ी बूटियां किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाती थी इनके अवसान से शहर के लोगों ने काफी दुख अनुभव हो रहा है हर l हमेशा गरीबों की सेवा करने में अपना सारा जीवन अर्पण कर चुके हकीम चीचि जी को शहर के जाने-माने लोग श्रद्धा सुमन ऐसा भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान हो
टी एन न्यूज 24आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद