एनएच-11 की कब्रिस्तान गली की पुलिया नाले में तब्दील जनाजे ले जाने में हो रही दिक्कत, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को भी भारी परेशानी ।स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
किरावली। कस्बे के नेशनल हाईवे एनएच-11 स्थित कब्रिस्तान वाली गली की पुलिया जर्जर होकर पूरी तरह से नाले में तब्दील हो चुकी है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के दौरान यह पुलिया ओवरफ्लो होकर जलभराव का रूप ले लेती है, जिससे न केवल आमजन बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है। कीचड़, गंदा पानी और टूटी सड़क के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के सभासद दानिश क़ुरैशी के नेतृत्व में नागरिकों ने उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस रास्ते से जनाजे को कब्रिस्तान तक ले जाना भी अब अत्यंत कठिन हो गया है, जिससे धार्मिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी ने ज्ञापन प्राप्त कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ताकि पुलिया की मरम्मत अथवा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान सभासद दानिश क़ुरैशी के साथ हाजी जफर क़ुरैशी, इशाक क़ुरैशी, अंसार क़ुरैशी, कय्यूम क़ुरैशी, इमरान क़ुरैशी, अल्ताफ क़ुरैशी, अकील क़ुरैशी, इलियास क़ुरैशी, शानू क़ुरैशी, दिलशाद क़ुरैशी, नईम क़ुरैशी, कलुआ क़ुरैशी, आसिफ क़ुरैशी, मुजीव क़ुरैशी सहित कई मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
Updated Video




Subscribe to my channel





