बहराइच पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक नानपारा प्रधुम्न सिंह के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना रुपैईडीहा रमेश सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक सिंह चौकी प्रभारी बाबागंज मय पुलिस टीम हे 0 कां 0 देवेंद्र यादव व कां 0 सत्यम सोनी के सजगता पूर्ण प्रयास से आज मुकदमा अपराध संख्या 211/25 धारा 105 B N S से संबंधित अभियुक्त दीपचंद पुत्र सुरेश निवासी तकिया दा 0 सोरहिया को मुखबिर खास की सूचना पर माधोराम पुरवा मोंड़ के पास से वांछित अभियुक्त के पास से एक अदद डंडा ( आलाकत्ल ) के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी पश्चात विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video




Subscribe to my channel





