हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*अधिशासी अधिकारी संजीवनराम ने हाऊस टैक्स की फर्जी रसीद को निरस्तीकरण करते हुए सम्बन्धित(संग्रहकर्ता) न०पा०परि०गढ़मुक्तेश्वर कर्मचारी कृष्ण कुमार को किया सस्पेंड*
बृजघाट में स्थित लाला झब्बूमल s/o भगवान दास निवासी दिल्ली वालो की धर्मशाला का मामला सामने आया। बताया गया कि होली चौक पर स्थित झब्बूमल की धर्मशाला जिस में दुकान नम्बर 21/329 को नगरपालिका के रिकॉर्ड मे मकान दर्शाकर विमला पत्नी ओमप्रकाश ने अपने नाम की रसीद 6.2.2021 फर्जी तौर पर पत्रजात तैयार कर विद्युत विभाग को 17-02-2021 को बिजली कनेक्शन लेने के लिए अप्लाई किया था। और नगरपालिका के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर दुकान को घर बताकर नगर पालिका परिषद के (कर्मचारी) कृष्ण कुमार से साठ/गांठ कर हाउस टैक्स की फर्जी रसीद कटवा कर दाखिल किया। जो विमला पत्नी ओमप्रकाश के द्वारा विद्युत विभाग को गुमराह कर जालसाजी के साथ कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किया विद्युत विभाग के द्वितीय उपखंड अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विमला पत्नी ओमप्रकास द्वारा दिए हुए फर्जी पत्रजात की बिना जांच करें कनेक्शन अप्लाई करके विमला पत्नी ओमप्रकाश के नाम विद्युत बिल भी जमा करा दिया गया जवकि स्थाई जगह पर विद्युत पोल से मीटर भी नही लगा।और विद्युत विभाग द्वारा विमला पत्नी ओमप्रकाश पर कोई कार्यवाही नही की गई (उपखंड अधिकारी) गढ़मुक्तेश्वर ने विमला पत्नी ओमप्रकाश द्वारा विद्युत विभाग को दिए गए पत्रजात की जांच कर नगर पालिका से जवाब मांगा।जिसमे नगरपालिका के (अधिशासी अधिकारी) संजीवनराम ने मामला संज्ञान में लेते हुए।बताया की जो रसीद सम्बंधित कर्मचारी कृष्ण कुमार ने बुक न० 486 व रसीद न० 6 संपत्ति संख्या 21/329 विमला पत्नी ओमप्रकाश के नाम कटी थी उसका
निरस्तीकरण करते हुए व संबंधित कर्मचारी कृष्ण कुमार को सस्पेंड के आदेश कर दिए गए है।विमला पत्नी ओमप्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद