* सूरत ज़िले के सणिया हेमाद गाँव स्थित तालाब में औद्योगिक इकाइयों द्वारा रासायनिक एवं प्रदूषित पानी के निकास के कारण मछलियों तथा अन्य जीवसृष्टि की मृत्यु, पर्यावरण को हुए नुकसान और पूरे ज़िले में बार-बार घट रही ऐसी घटनाओं की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में। सूरत जिला कलेक्टर को दिया गया आवेदन

**दिनांक: 06/10/2025**

सूरत ज़िले के सणिया हेमाद गाँव स्थित तालाब में औद्योगिक इकाइयों द्वारा रासायनिक एवं प्रदूषित पानी के निकास के कारण मछलियों तथा अन्य जलीय जीवों की मृत्यु, पर्यावरण को हुए गंभीर नुकसान तथा ज़िले में बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के संबंध में।

**महोदय,**

उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपका ध्यान आकर्षित करने हेतु यह निवेदन प्रस्तुत है कि सूरत के सणिया हेमाद गाँव के तालाब में हाल ही में बड़ी संख्या में मछलियों की मृत्यु हुई है। गाँव के निवासियों के अनुसार, यह घटना आसपास स्थित औद्योगिक इकाइयों द्वारा बिना उपचार किए गए (अनट्रीटेड) रासायनिक एवं प्रदूषित पानी के निकास के कारण हुई है। इन रसायनों में घातक पदार्थ जैसे भारी धातुएँ (हैवी मेटल्स), अम्ल (एसिड्स) और विषाक्त अपशिष्ट (टॉक्सिक वेस्ट) बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके कारण पानी का pH स्तर और ऑक्सीजन की मात्रा असामान्य रूप से कम हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में मछलियों तथा अन्य जलीय जीवों की मृत्यु हो रही है।

यह तालाब गाँव के निवासियों के लिए पीने के पानी, सिंचाई तथा जीवनयापन का महत्वपूर्ण स्रोत है, किंतु प्रदूषण के कारण न केवल मछलियाँ बल्कि अन्य जलचर जीव भी मर रहे हैं, जिससे पर्यावरण को गम्भीर क्षति पहुँची है। यह प्रदूषण आस-पास की कृषि भूमि और वनस्पति को भी प्रभावित कर रहा है, जिससे मिट्टी की उर्वरता घट रही है और पक्षियों तथा अन्य वन्यजीवों का आवास नष्ट हो रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्रामवासियों के स्वास्थ्य पर भी ख़तरा मंडरा रहा है। यह घटना पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 तथा जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 का स्पष्ट उल्लंघन है।

इसके अलावा यह भी उल्लेखनीय है कि ऐसी घटनाएँ केवल सणिया हेमाद तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे सूरत ज़िले में बार-बार ऐसी प्रदूषणजन्य घटनाएँ घट रही हैं। अतीत में सैना खाड़ी, कीम नदी और मींढोणा नदी में भी इसी प्रकार की घटनाएँ हुई थीं, जिनमें मछलियों और अन्य जीवों को भारी नुकसान हुआ था। स्थानीय जागरूक नागरिकों की ओर से कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) के अधिकारी केवल कागज़ी कार्रवाई तक सीमित रहते हैं, परन्तु वास्तविक और प्रभावी कार्रवाई नहीं करते। यह उनकी लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है। औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट नालों के कारण नदियाँ, तालाब और जलस्रोत विषैले बनते जा रहे हैं, जिससे मछुआरों, किसानों और स्थानीय निवासियों के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी उपेक्षा पर्यावरण संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है और तत्काल जाँच की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस संबंध में निम्नलिखित आवश्यक कार्रवाइयाँ की जाएँ:

 

1. सणिया हेमाद तालाब की तत्काल जाँच कर प्रदूषण के कारणों का विश्लेषण किया जाए।

2. सूरत ज़िले के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित खाड़ियों, नदियों, तालाबों और जलाशयों के पानी के नियमित नमूने लिए जाएँ और यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा बिना उपचार किए (अनट्रीटेड) रासायनिक या प्रदूषित पानी का निकास किया जा रहा हो तो, ऐसे दोषी उद्योगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

3. पूरे सूरत ज़िले में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु नियमित मॉनिटरिंग और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

4. प्रभावित क्षेत्रों में तालाबों की सफाई और पुनर्स्थापन की व्यवस्था की जाए।

5. इस प्रकरण की जाँच रिपोर्ट की प्रति स्थानीय निवासियों को उपलब्ध कराई जाए।

6. गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (GPCB) के वे अधिकारी जो अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरत रहे हैं, उनकी जाँच कर जवाबदेही तय की जाए और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

आपसे अपेक्षा है कि उपरोक्त निवेदन पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई कर पर्यावरण तथा जीवसृष्टि की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

आपके सहयोग के लिए धन्यवा*श्री दर्शन कुमार ए. नायक**

महामंत्री, गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति

टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कार्यालय को ५० साल से सेवा देने वाले निडर साहसी और निष्ठावान कार्यकर्ता श्री सम्मुख भाई मैसूरिया के निधन पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री दर्शन भाई ए नायक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

    १३/११ /२०२५ सूरत गुजरात प्रदेश सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक जी ने कहा कि आज, दिनांक 13 नवम्बर 2025 को, हृदय में गहरी वेदना…

    Leave a Reply