गुजरात प्रदेश सूरत शहर 7/10/2025
गुजरात प्रदेश सूरत शहर कांग्रेस परिवार के एक ऐसे शख्सियत का जनम दिन है जो हमेशा गरीबों का मसीहा बन कर लोगो के दुख सुख में साथ खड़ा रहता था कभी भी किसी गरीब को अगर रात को 12:00 बजे कोई परेशानी होती थी तो सब काम छोड़कर भाई उस गरीब के काम के लिए दौड़ जाते थे जहां तक होता था वहां तक उसकी मदद करते थे जो कि अपनी कारगिर्दि सूरत शहर में गरीबों के मसीहा के तौर पर लोगो के बीच बनाई थीं वे एक एसे नेता थे जो दिल्ली तक की पहुंच रखते थे और उनका संबंध हर बड़ी पार्टियों के लीडर से हुआ करता था ऐसे नेता श्री स्वर्गीय श्री रिजवान भाई उस्मानी के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस सेवा दल ने मिलकर फूलमाला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी इस कार्यक्रम में सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपुल भाई उधना वाला सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल श्री रिजवान भाई उस्मानी के सुपुत्र श्री काशिफ रिजवान उस्मानी रिजवान भाई के छोटे भाई श्री कामरान भाई उस्मानी श्री इकबाल फराम श्री सम्मुख भाई श्री सकील भाई आजमी, मुशीर भाई आजमी, चंपालाल बोथरा, गणेश भाई जैन, श्री भूपेंद्र भाई पटेल, नासिर भाई सीमेंट वाला, शशी भाई, दुबे श्री सुरेंद कहार, श्री आदित्य शुक्ला, सोनल शेख, धर्मेश मिस्त्री, आरिफ बाबा, गुलाम नबी शेख, शनोव्वर हुसैन अन्य साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे और उनके किए गए कामों पर प्रकाश डाला गया
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





