गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाया जा रहा वोट चोर गद्दी छोड़ सिंग्नेचर अभियान के दौरान आज सुरत शहर महानगर पालिका के वार्ड नंबर 29 वड़ोद भैस्तान के कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर 4 बजे कैलाश चौकड़ी पर कार्यक्रम का आयोजन किया इस आयोजन में नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और लोगों से वोट चोर गद्दी छोड़ क्यूं लोगों को समझाते हुए सिग्नेचर करवाया कार्यक्रम में श्री आधार भाई पाटील वार्ड नंबर 29 कांग्रेस प्रभारी श्री राज कुमार मौर्या प्रमुख वार्ड नंबर 29 श्री प्रभात मौर्या संगठन मंत्री वार्ड नंबर 29 श्री प्रिंस रामसूरेश पांडेय श्री आदित्य शुक्ला श्री शशि भाई दुबे श्री रोशन मिश्रा श्री सुरेन्द्र यादव श्री सूनाल शेख के साथ वार्ड महिला प्रमुख एवम् विस्तार के कांग्रेस विचारधारा में मानने वाले लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





